कोल्हुई थाने पर पीस कमेटी की बैठक समपन्न ——–
कोल्हुई थाने पर पीस कमेटी की बैठक समपन्न ——–
बृजमनगंज/महराजगंज
थाना कोल्हुई परिसर में बकरीद के मद्देनजर थानाध्यक्ष विनोद राव की ओर से शांति कमेटी की बैठक की गयी । बैठक में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे । जिसमे पर्व को शकुशल सम्पन्न कराने पर विचार विमर्श के साथ साथ उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नायब तहसीलदार सतीश कुमार ने कहा कि सभी पर्व मानवता का सन्देश देते है । इसे प्रेम पूर्वक आपस में मिल जुल कर आपसी शौहार्द के साथ मनाये । थानाध्यक्ष विनोद कुमार राव ने कहा कि हर कदम पर पुलिस आप के साथ है । शांति ब्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें । कहीं से भी कोई शिकायत होती है तो इसकी सुचना तत्काल हमे दें । शांति ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बक्से नही जायेंगे । इस अवसर पर उपनिरीक्षक महेश यादव उपनिरीक्षक आनन्द कुमार चन्द्र प्रकाश वीरेंद्र तिवारी राणा सिंह जितेंद्र राय प्रेमशंकर उपाध्याय शैलेश सिंह प्रदीप पाण्डेय विनोद गुप्ता भोला यादव भुलेसर पप्पू यादव चन्द्रिका शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।