नशीले इंजेक्शनो की खेप पुलिस के हाथ लगी, आठ गिरफ्तार
नशीले इन्जेक्सन की एक बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी, आठ गिरफ्तार ।
भैरहवा से पोखरा जा रहे एक यात्री बस से बरामद हुआ नशीले इंजेक्शनों की खेप ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
मादक पदार्थ स्मैक हेरोइन हो या नशीले इन्जेक्सन दवा के कारोबार बन्द होने का नाम ही नही ले रहा । नशे के कारोबारी सोनौली बाडर को ट्रांजिट प्वाइंट के रुप में स्तेमाल कर रहे है । चरस ,गाजा ,अफीम , ब्राउन सुगर ,हेरोइन ,कोकीन ,सारे नशे के कारोबारी सोनौली बार्डर से अपने अवैध कारोबार करने मे सफल हो रहे है ।
गुरुवार को नेपाल पुलिस को बड़े पैमाने पर नेपाल के भैरहवा से पोखरा जाने वाली एक बस से नशीले
इन्जेकसनो की एक खेप बरामद करने में सफलता मिली है भैरहवा के डीएसपी रबीन्द्र गुरूगं के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बस मे छापेमारी कर उक्त नशे के सुई बरामद कर बस के चालक अजय शाही और यूपी संतकबीर नगर जिले के शिव कुमार निषाद इन्द प्रसाद दिपेन सम्राट कल्याण मेख बहादुर एलिया तामाग को गिरफ्तार का लिया और बस को
बस को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है ।