अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्य दी छठ व्रती महिलाएं
अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्य दी छठ व्रती महिलाएं
छठ घाट पर सजा मेले जैसा हुजुम
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज::आस्था का लोकउत्सव कहे जाने वाले छठ महापर्व जो चार दिनो से मनाए जाने वाला महापर्व गुरूवार को छठ व्रती महिलाओ ने डूबते सूर्य को अघर्य दिया। उपासना के दौरान भगवान सूर्य से मनोवांछित फल व पारिवारिक समृद्धि की कामना की ।
छठ घाटो की छटा मनोरम रही। सूर्योपासना के उपरान्त घाट व पोखरो मे जलते दीपक अधिक संख्या मे होने के कारण अदभूत छठा बिखेर रहे थे।नौतनवा ,सोनौली ,हरदी डाली,अड्डा बाजार क्षेत्र के स्थित पोखरे मे बनाये घाटो पर महिलाओ ने डूबते सूर्य की उपासना की । इसी क्रम मे करैला अजगरहा धोतिहवा, देवपुर, अड्डा बाजार आदि जगहो पर बनाये गये छठ घाटो पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य की उपासना की।
इस दौरान आस्था का जन सैलाब देखते ही बन रहा था छठ व्रती महिलाएं छठ मईया की गीत गाती हुई कतार बद्ध होकर घाट की तरफ गयी और अपने परिवार व मानवता के कल्याण हेतु सूर्य भगवान से प्रार्थना की।