बेटा ,बहु और पोते ही निकले वृद्व महिला के हत्यारे

बेटा ,बहु और पोते ही निकले वृद्व महिला के हत्यारे

बेटा ,बहु और पोते ही निकले वृद्व महिला के हत्यारेबेटा ,बहु और पोते ही निकले वृद्व महिला के हत्यारे 
विशेष संवाददाता– ज़फर खान
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर:: गुलरिया थाना अंतर्गत अशरफपुर में वृद्ध मेवाती देवी के हत्यारे बेटा उसकी पत्नी अपने दो बेटियों और बेटे को गुलहरिया पुलिस ने १२ घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है।
गुरुवार को घटना का खुलासा एसपी नार्थ गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है।
वृद्ध महिला की हत्या उसका बेटा रामजी पुत्र स्वर्गीय लालमन पुत्रवधू सवारी देवी पत्नी रामजी नाती सचिन पुत्र रामजी नतनी रीमा पुत्री राम जी नतनी रवीना पुत्री रामजी ने हत्या कर बोरे में भरकर लाश को जंगल में फेंक दिया था।
वृद्व महिला मेवाती देवी की हत्या परिवार में चल रहे कलह और जमीन जायदाद को लेकर हुआ।
मेवाती अपनी जमीन बेटियों को देना चाहती थी। इन लोगो को लगा कि जमीन बिक गयी तो हम लोगो के हाथ कुछ नहीं लगेगा। इसलिए रामजी ने पत्नी और बच्चों के सहयोग से अपनी मां का गला घोट कर हत्या कर दिया और दूसरे दिन अपने साले की स्कूटी एक्टिवा मगाकर लाश को बोरे में रखकर बनगाई के जगंल मे लेकर जा कर छिपा दिया। जब मेवाती देवी के बेटिया छठ के पर्व घर आयी तो मां को खोजने लगी।
मां नहीं मिली पुलिस को सूचना दिया कि उनकी मां लापता हो गयी है उन्हें आंशका है कि कही उनकी हत्या तो नहीं कर दी गयी है।
पूछताछ के दौरान सवारी देवी ने बताया कि मेरी सांस आये दिन हम लोगो को गाली गुप्ता देती थी और धमकी देती थी कि तुम लोगो को एक फूटीकौड़ी भी नहीं दूगीं। दो साल पहले २.५ बिगहा जमीन बेच कर बेटियों को दे दिया। और सोमवार को २ बिगहा जमीन को बेचने की बात चल रही थी कि हम लोगो को सूचना मिली गयी। बस इसी बात को लेकर ७० वर्षीय मेवाती देवी का गोला घोट कर हत्या कर दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे