नौतनवा और सोनाली के छठ घाट पर व्यवस्था पालिका के पैसे से-अधिशासी अधिकारी
सफाई से लेकर सजावट और प्रतिमा तक की गयी है व्यवस्था —
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो::नौतनवा नगर पालिका परिषद तथा सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र मे स्थित छठ घाट की साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर छठ माता की प्रतिमा स्थापित कराने तथा सजावट की सम्पूर्ण व्यवस्था सरकार के पेैसे से किया गया है। उक्त बाते गुरूवार को नौतनवा नगर पालिका परिषद व सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि नौतनवा मे स्थित तीन प्रमुख छठ घाट रेलवे स्टेशन चौराहा,भुण्डी मोहल्ला व डॉ राम मनोहर लोहिया विद्यालय के पोखरे पर स्थापित छ्ठ माता की प्रतिमा हो या साफ-सफाई की व्यवस्था चूना से लेकर बिजली सजावट तक की व्यवस्था पालिका की तरफ से किया गया है ।इसमे प्राइवेट किसी व्यक्ति का कोई सहयोग नही है । कुछ श्रद्धालु अपनी स्वेछा से भक्त जनो के लिए स्टाल चाय पानी के लिए लगा रखे है। श्री राव ने बताया कि छ्ठ घाटो पर चूना साफ-सफाई से लेकर सजावट और प्रतिमा तक कितना रूपया व्यय हुआ है । इसकी जानकारी नही मिल पायी है। कार्यक्रम सम्पन होने के बाद पता चल पायेगा कितना रुपया खर्च हुआ है।