अर्धविक्षिप्त युवक ने की खुदकुशी – सरस्वती देवी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का था छात्र
अर्धविक्षिप्त युवक ने की खुदकुशी
– सरस्वती देवी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का था छात्र
– छठ पर्व पर घर से खाना खा निकला था छठ घाट के लिए
– दिन शुक्रवार की सुबह सडकहवा स्थित खलिहान पर मिला शव
आई एन न्यूज ठूठीबारी :
इसे विधि का विधान कहे या संयोग पर सुन कर हैरत होता है कि महज 2 माह के भीतर ठूठीबारी ग्रामसभा के टोला सडकहवा में 3 खुदकुशी हो चूँकि जिसे लेकर तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई है। छठ पर पर दिन बृहस्पतिवार की देर शाम सडकहवा निवासी युवक घर से खाना खा छठ घाट पर हुई तैयारियों को देखने को कह कर घर से बाहर निकाला था जिसका शुक्रवार की सुबह गांव के खलिहान में उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस घटनास्थल स्थल पर पंहुच शव का पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी ग्रामसभा का टोला सडकहवा निवासी अवधेश चौधरी पुत्र नरसिंह चौधरी का 19 वर्ष बेटा करीब 2-3 माह से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था जिसका इलाज भी चल रहा था। दिन बृहस्पतिवार की देर शाम घर से खाना खा चन्दन नदी छठ घाट की तरफ जाने की बात बता घर से निकला घर वालो को पर्व होने के कारण कोई अंदेशा नही था और ना ही उसकी खोजबीन भी नही किया क्योंकि गांव के तमाम युवक भी छठ घाट पर मौजूद थे जब सुबह तक उसका कोई अतापता नही चला तो उसकी खोजबीन करनी शुरू किया गया जिसमें गांव के समीप के खलिहान में उसका शव बरामद हुआ। इसकी सूचना मुकामी पुलिस को हुई और युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी के बाद परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया। जिसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। सभी ग्रामवासियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि महज 2 माह के भीतर यह तीसरी खुदकुशी है।
अरुण वर्मा