हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय को विदेश से आयी जान से मारने की धमकी
हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय को विदेश से आयी जान से मारने की धमकी
–आईएसआई पर शक
आई एन न्यूज सोनौती ब्यूरो :
महराजगंज जिले में के हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे को विदेश से फोन के जरिए हत्या कर दिए जाने की धमकी मिल रही है। जिसकी शिकायत पुलिस महकमे में पहुंचते ही खलबली मच गया है । धमकी को आईएसआई एजेंटों से जोड़ा कर देखा जा रहा है ।
शुक्रवार की सुबह करीब 4:21बजे +45423865 नंबर से नरसिंह पांडे के व्यक्तिगत मोबाइल पर फोन आया और खुले जुबान से अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें शीघ्र ही उड़ा देने की धमकी दी गई ।
अक्त आशय की जानकारी वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को अवगत कराते हुए नौतनवा थाने को भी एक तहरीर दिया है
सूत्र बताते हैं कि वाहिनी के जिलाध्यक्ष काफी समय से आईएसआई एजेंटों के निशाने पर हैं। इस घटना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गया है । पूरे घटनाक्रम की जांच आईटी विभाग ने शुरू कर दिया है।
बता दे कि वाहिनी के जिलाध्यक्ष खाटी हिन्दू वादी नेता है। और एक लम्बे समय से आईएसआई गतिविधियों पर बोलते रहे हैं।