सोनौली के नगर पंचायत मतदाता सूची में भारी गोलमाल । सियासी हलचल में आयी गर्माहट
सोनौली के नगर पंचायत मतदाता सूची में भारी गोलमाल ,
सियासी हलचल में आयी गर्माहट
आईएनन्यूज, सोनौली ब्यूरो:
सोनौली नगरपंचायत चुनाव के मतदाता सूची में एक भारी गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है। सोनौली के एक वार्ड में फर्जी रुप से ६१ मतदाताओं को शामिल करने व उस वार्ड के दर्जनों मतदाओं का नाम गायब कर देने की शिकायत शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के पास पहुंची है।
मतदाता सूची में फर्जीवाड़े व गोलमाल की बात सामने आते ही सोनौली की सियासी हलचल गर्मा गयी है। चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया। कई लोग बीएलओ पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं। तो कुछ़ लोग इसे सियासती रसुख के आधार पर किया गये गोलमाल का प्रयास बता रहे हैं।।
मामला सोनौली नगर पंचायत के के बहुंचर्चित टोला फरेन्दी तिवारी जो वर्तमान में वार्ड नंबर चार माधव रामनगर के नाम से जाना जा रहा है। उसमे जिसमें फर्जी नाम शामिल किये जाने की शिकायत हुई है। 61 फर्जी नामों की सूची सौंपते हुए निरस्त करने की मांग किया है।
आरोप है कि सभी आराजी सरकार उर्फ केवटलिया के सभी मूल निवासी हैं । जिसका कि नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 4 माधवरामनगर से कुछ भी लेना देना नहीं है, और न ही वे वहां के निवासी हैं।
मामले ने मतदाता सूची में भारी गोलमाल जैसा विवाद तूल दे दिया है।