अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तारगोरखपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

विशेष संवाददाता-ज़फर खान

आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखुपर। जनपद में झगंहा थाना क्षेत्र ग्राम बोहाबार टोला में अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का पुलिस ने भण्डाफोड़ कर तीन को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में स्प्रिट, ब्रडेड कम्पनी के रैपर,ढक्कन, खाली बोतल और नकली देशी शराब बरामद किया गया है। अभियुक्तो के पास से शराब की सप्लाई देने में प्रयोग करने वाले वाहन बोलोरो और स्विफ्ट कार बिना नम्बर की बरामद किया गया है। उक्त घटना का खुलासा एसपी नार्थ गणेश प्रसाद शाहा और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा प्रवीण कुमार सिहं ने किया।
श्री शाहा ने बताया कि झंगहा थानाध्यक्ष सुनील सिहं और क्राइम ब्रांच के स्वाट को मुखबीर के जरिय सूचना मिली कि बोहाबार टोला में लालपुर के पूर्व प्रधान रामसिंहासन यादव के घर के सामने परिसर में नकली देशी शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष झंगहा और क्राइम ब्रांच ने हमराही फोर्स के साथ छापेमारी की तो घर के अन्दर अवैध शराब का कारोबार हो रहा था। जिन्हे पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इसके पास से बड़ी मात्रा में स्प्रिट से भरा ५ ड्रम ,६०५ शीशी नकली देशी शराब, दो बोरी शीशी का ढक्कन, ७ बोरी खाली शीशी, १.१० लाख रुपये नगद, ११५ सीट रैपर मार्क बुलेट न.१ तथा बन्टी बबली ,एक बोतल एल्कोहल फ्लेवर, एक बोलोरो तथा एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि २ अक्टूबर को ७ ड्रम स्प्रिट की सप्लाई हुई। एक ड्रम स्प्रिट में ५०० लीटर होता है। उसमें दो हजार लिटर पानी मिला कर २५ हजार लीटर शराब तैयार किया जाता है। उसमें दस हजार पाउच तैयार होता है। एक ड्रम स्प्रिट की कीमत ३६ हजार होती है जिसको तैयार करने में दस हजार का खर्च आता है। तैयार होने बाद उसकी कीमत २ लाख ६० हजार हो जाती है। श्री सिंह ने बताया कि घनश्याम यादव को कच्चा माल सप्लाई देने वाला बिहार का अभिषेक सिंह है। जो इन लोगो को स्प्रिट व अन्य समान की सप्लाई देता है। उसकी भी तलाश की जा रही है। पकड़े गये बदमाश घनश्याम यादव पुत्र रामाकान्त यादव निवासी जोगिया थाना गौरीबाजार देवरिया, अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी जोगिया थाना गौरीबाजार देवरिया और पूर्व प्रधान रामसिंहासन यादव पुत्र स्व. लाला यादव निवासी बोहाबार थाना झंगहा गोरखपुर है। घनश्याम यादव के खिलाफ देवरिया में भी मुकदमा पंजीकृत है। इसके ऊपर गैंगेस्टर कार्यवाही हो चुकी है फिर दोबार गैंगेस्टर की कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर किया जायेगा।अवैध शराब की मिनी डिस्टलरी फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे