त्रिशुली बस दुर्घटना के प्रति राष्ट्रपति द्वारा दुःख व्यक्त
त्रिशुली बस दुर्घटना के प्रति राष्ट्रपति द्वारा दुःख व्यक्त
आई एन न्यूज ब्यूरो काठमांडू::राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने त्रिशुली बस दुर्घटना के प्रति दुःख व्यक्त किया है । एक विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रपति भण्डारी ने मृतक प्रति श्रद्धाञ्जली और घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ का कामना किया है । साथ ही लापता लोगों को खोजी के लिए भी राष्ट्रपति भण्डारी ने संबंधी निकायों का ध्यानाकर्षण किया है । स्मरणीय है, शनिबार सप्तरी से काठमांडू आ रहे एक यात्रु बस त्रिशुली नदी में गिर जाने के कारण ३१ यात्रुओं का निधन हुआ है । मृतक अधिकांश सप्तरी जिला निवासी हैं ।