रेलवे पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा चोरी की 5 बाइक भी बरामद

रेलवे पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा चोरी की 5 बाइक भी बरामद
रेलवे पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा चोरी की 5 बाइक भी बरामदरेलवे पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा चोरी की 5 बाइक भी बरामद
संवाददाता-गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर ::आज रेलवे पुलिस अधीक्षक जीआरपी कार्यलय पर क्षेत्राधिकारी जीआरपी श्री प्रकाश राय ने एक प्रेस वार्ता कर बताया बाइक चोर एक अभ्युक्त रमेश पासवान पुत्र हरीश चंद्र पासवान निवासी जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से पांच चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।पूछताछ में इसने बताया कि ये लोग भीड़ भाड वाले इलाकों को चिन्हित करते थे और मौका देखते ही फर्ज़ी चाभी वा गड़ी को डायरेक्ट तार से जोड़ कर स्टार्ट करते थे और लेकर चंपत हो जाते थे अभियुक्तो ने स्वीकार किया कि एक गाड़ी रेलवे स्टेशन वा अन्य चार गाड़िया गोरखपुर के अन्य स्थानों से चुराया था इसका एक साथी राम राज पुत्र राम प्रसाद निवासी चिउटी जाम थाना चिलुआताल अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अभियुक्तगण चुराई हुई गाड़ियों को पहले सुरक्षित स्थान पर रखते थे और मौका मिलते ही गडियो को नेपाल वा बिहार में बेच देते थे।रेलवे पुलिस अभ्युक्त की गिरफ्तारी व् बरामदगी के बाद थाना जी ०आर ०पी गोरखपुर में मुकदमा दर्ज कर अभ्युक्त को जेल भेज दिया ।रेलवे पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा चोरी की 5 बाइक भी बरामद

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे