12 पशु, पिकप व दो तस्कर सोनौली में गिरफ्तार

12 पशु, पिकप व दो तस्कर सोनौली में गिरफ्तार

12 पशु, पिकप व दो तस्कर सोनौली में गिरफ्तार

12 पशु, पिकप व दो तस्कर सोनौली में गिरफ्तार

आईएनन्यूज, सोनौली  ब्यूरो:
सरहदी एरिया में धमाचौकड़ी मचाये पशु तस्करी की एक कड़ी को आखिरकार एसएसबी ने सबक सिखा ही दिया। गश्त पर निकले जवानों ने रविवार को सोनौली के श्यामकाट गांव के पास पिकप पर लदे दो दर्जन पड़वों को पकड़ लिया। दो तस्करों को भी गिरफ्त में लिया गया। सभी पशुओं को वध के लिये नेपाल ले जाया जा रहा था।
पकड़े गये पशु तस्करों ने पूछ़ताछ में अपना नाम वारिश पुत्र आबाश निवासी पुरंदरपुर व जितेंद्र खान पुत्र मुहम्मद निवासी पुरंदरपुर बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह पशुओं को कोल्हुई से खरीदते रहे हैं। वो अक्सर छुपे रास्तों से नेपाल ले जाकर बेच दिया करते थे।
इस संबंध में एसएसबी के इंस्पेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि गश्त के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक पिकप में दो तस्कर के साथ हिरासत में लेकर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
कस्टम विभाग का कहना है कि एसएसबी द्वारा जब्त पड़वों व पिकप की कीमत करीब दो लाख साठ हजार आंकी गयी है। हिरासत में लिये गये तस्करों से पूछ़ताछ चल रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे