नेपाल: सोशल मीड़िया से हवाला करने वाला गोरखपुर का व्यक्ति गिरफ्तार
नेपाल: सोशल मीड़िया से हवाला करने वाला गोरखपुर का व्यक्ति गिरफ्तार
आईएनन्यूज, नेपाल:
नेपाल में एक भारतीय व्यक्ति को फेसबुक के माध्यम से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला प्रदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। जो नेपाल के काठमांडू समेत अन्य बड़े शहरों में फेसबुक के माध्यम से लोगों से संपर्क साधता था, और हवाला कारोबार करता था। नेपाली पुलिस को कई शिकायतें मिलीं, जिस आधार पर पुलिस गंभीर हुई। इसे रविवार को काठमांडू में दबोच लिया गया। मामला हवाला, आईसीएनसी और सोनौली से विदेशी व व्यापारिक गाड़ियों के सीमा आरपार से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल नेपाली पुलिस यही कह रही है कि फेसबुक से कई आईडी बना कर पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल में एक गहरी ठगी कर रहा था। मामला कई करोड़ों का है। नेपाल पुलिस यह दावा कर रही है कि हवाला और आईसीएनसी जैसा अवैध कारोबार करने वाले एक रैकेट का खुलासा हो सकता है। जिसके तार नेपाल से लगाये यूपी के कई जिलों व अरब देशों से जुड़े होनें की संभावना है।