किसानों व मजदूरों के संग है कांग्रेस —- राहुल गांधी

किसानों व मजदूरों के संग है कांग्रेस ---- राहुल गांधी

राहुल की किसान यात्रा प्रदेश के 39 जिलों के 223 विधानसभाओं से गुजरेगी—देवरिया में आयोजित खाट जनसभा में राहुल गांधी करीब आठ मिनट बोले और उन्होंने कहा कि वह अपनी इस यात्रा के जरिए मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं कि जिस तरह उन्होंने बड़े उद्योगपति दोस्तों का 50 हजार करोड़ रूपए का कर्ज माफ कर दिया उसी तरह यूपी और देश के किसानों का कर्ज माफ करे। हमारी पार्टी ने सरकार में रहते हुए 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था। यूपीए की सरकार ने कर्ज माफ कर और समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की मदद की थी लेकिन मोदी सरकार नेे समर्थन मूल्य बढ़ाना बंद कर दिया है। हमने लोकसभा में सवाल पूछा कि क्या कारण है कि किसान को अपनी फसल का मार्केट रेट नही मिल रहा है। किसान 40 रूपया किलो दाल बेचता है लेकिन वह उपभोक्ताओं के पास 200 रूपए में पहुंचता है। यह फर्क किसके जेब में जा रहा है ? प्रधानमंत्री जी ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। हमारी लखनउ और दिल्ली में सरकार नहीं है लेकिन हम किसानों और मजदूरों के दुख के साथ हैं और उनके संग मिलकर लड़ेंगे।राहुल की किसान यात्रा प्रदेश के 39 जिलों के 223 विधानसभाओं से गुजरेगी। इस यात्रा के लिए ‘ कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और समर्थन मूल्य का करो हिसाब’ दिया गया है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सवा दो करोड़ किसानों पर 49 हजार करोड़ के कर्ज माफ की मांग को प्रमुखता से उठाकर किसानों में पैठ बनाना चाहती है ताकि यूपी के चुनाव में कांग्रेस को नया जीवन दिया जा सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे