नेपाल — कोहरे ने शुरु किया तांडव, दुर्घटना में 15 यात्रियो की मौत।
नेपाल में कोहरे ने शुरु किया तांडव, दुर्घटना में 15 यात्रियो की मौत।
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क;
नेपाल में कोहरे का प्रकोप शुरु हो गया है जिसका तांडव आज देखने को मिला ह्रै।
उदयपुर और गुल्मी में यात्री वाहनो के दुर्घटना में आज 15 यात्रुओं के मौत की खबर है ।
सोमवार को कटारी से ओखलढुंगा की ओर जा रही ना१ज ३४०४ नम्बर के सुमो के दुर्घटना होने से 7 यात्रिओं की मौत हा गयी।
उक्त दुर्घटना उदयपुर स्थित ठाँटी में हुई । इस दुर्घटना में 3 यात्रु घायल हुए हैं । इसी तरह बुटबल से तम्घास जा रहे माइक्रो बस बिरवास (गुल्मी) में दुर्घटना होने के कारण 7 यात्रियो की जान गई है ।
पुलिस के अनुसार आज सुबह तम्घास के तरफ जा रहे बा४ख ५५०१ नम्बर के माइक्रो बस गुल्मीदरबार गांवपालिका–४ में दुर्घटना हुआ है । दुर्घटना में अन्य ६ यात्री घायल हुए हैं ।
बस में कूल १5 यात्नी सवार थे । घायल यात्रुओं को उपचार के लिए पाल्पा ले गया है ।
स्मरणीय है– दो दिन पहले सप्तरी से काठमांडू आ रहे यात्रु बाहक बस दुर्घटन होने के कारण ३१ लोगों की निधन हुई थी ।