काठमांडू में तीन भारतीय नागरिक आधुनिक असलहे के साथ गिरफ्तार
पकड़े गए व्यक्ति पुलिस के जवान होने की संभावना
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: काठमान्डू के कमलपोखरी के एक होटल मे आटोमैटिक विदेशी पिस्टल से फायरिग होने के बाद नेपाल पुलिस में हड़कम्प मच गया | और पुलिस ने भारत के पंजाब निवासी तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । मंगलवार को सोनौली बॉर्डर के रास्ते कार से पंजाब निवासी जसवीर सिह ,अरविंद सिंह और देवेन्द्र सिंह तीनो काठमान्डू गये साथ ही अपने साथ हथियार भी ले गये बुधवार करीब 3 बजे उनके पिस्टल से फायरिग हो गयी जिस पर पुलिस उनको कमलपोखरी के पास स्थित एक होटल से हिरासत मे लेकर पुलिस हेडक्वाटर ले गयी।
क्राईम ब्राच के एसएसपी रविन्द्र धानुक के अनुसार पकडे गये भारतीय नागरिक पर सुटर होने की आशंका जताया गया है। ऑटोमैटिक विदेशी पिस्टल और 41 राऊन्ड गोली उनके पास से बरामद होने से नेपाल पुलिस में खलबली मच गया और आनन फानन में नेपाल पुलिस ने पंजाब पुलिस से सम्पर्क कर तीनो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर रही है । हालां कि पकडे गये तीनो भारतीयो से पूछताछ हो रही है । नेपाल में पिस्टल लाने का क्या मकसद था अभी पता नही चल सका है।