शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए बैठक,चार अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: सोनौली नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन करने के लिए । स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवम सभी दलों के संभावित प्रत्यशियों के साथ उपजिलाधिकारी नौतनवा ने एक बैठक कर सहयोग की अपील किया ।
गुरुवार की दोपहर में सोनौली नगर पंचायत के एक होटल में प्रशासन द्वारा एक बैठक आहूत की गई । जिसमें नगर पंचायत सोनौली के समस्त सम्भावित प्रत्याशियों गणमान्य नागरिकों व्यापारियों से निकाय चुनाव 2017 को शांति पूण ढंग से संम्पन करने में सहयोग की अपील किया ।
इस दौरान प्रत्याशीयो ने मतदाता सूची में हुए अनियमिता कि शिकायत किया । जिस पर उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि जाँच कर मतदात सूची में छुटे कुछ लोगो का नाम दर्ज कराया जायेगा । उन्होंने सोनौली जुगोली के चार मतदान बूथों को अति संवेदनशील बताते हुए कहा कि इन बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा कि चुनाव में खलल डालने वालो को चिन्हित किया जायेगा ।
बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने किया जब कि संचालन क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार रवि ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सोनौली कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी अवधेश नारायण तिवारी,क्षेत्रीय नेता सुधीर त्रिपाठी,महेन्द्र जायसवाल, संजीव जायसवाल,अमीर आलम,बेच प्रसाद, भुअर,अष्टभुजा मिश्रा, प्रेम जायसवाल, सन्दीप रौनियार, सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।