सोनौली से पोखरा के लिए सीधी सेवा शुरु ——–
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
मित्र राष्ट्र नेपाल के पर्यटक नगरी पोखरा जाने वाले यात्रियो के लिए एक बडी खुश खबरी है ।
गुरुवार 8 सितम्वर से सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्वे से पोखरा जाने के लिए सीधी सेवा शुरु हो गया है । सुवह 6 बजे हाईस बैन जिसमे 15 यात्री सवार होगे तथा दुसरा विंगर 13 सीटर सुवह 9 बजे प्रस्थान करेगा । जिसका किराया 650 रुपये नेपाली निर्धारित किया गया है । जिसका भारतीय 406 रु० होगा । उक्त आशय की जानकारी देते हुए नेपाल भारत मैत्री संघ उपशाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्री चन्द गुप्ता ने बताया कि काफी प्रयास के बाद सिद्धार्थ यातायात व्यसायी संघ के पहल पर उक्त पर्यटक वाहन शुरु हुआ है । श्री गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत से पोखरा जाने के लिए छोटे वाहनो की सीधी सेवा से पर्यटको को काफी सुविधा और समय का बचत होगा । पह 6 घंटे मे पोखरा पहुचा देगा । जब कि अब तक केवल यात्री बस पोखरा जाया करता था ।