अवैध खनन की मिट्टी लदी डम्फर ने स्कूल जा रही बच्चियों को कुचला, एक की मौत
अवैध खनन की मिट्टी लदी डम्फर ने स्कूल जा रही बच्चियों को कुचला, एक की मौत
आई एन न्यूज पिपराईच : गोरखपुर मार्ग पर भट्टा चौराहा के निकट लाला बाजार गाँव मे मिट्टी से भरी डम्फर ने ट्यूशन जा रही दो बच्चीयों कॊ रौंदा जिसमें एक कि हालत नाजुक है जबकि एक कि मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच क्षेत्र के लाला बाजार में ट्यूशन पढ़ने साईकिल से जा रही दो छात्राओं को मिट्टी लदी डंफर ने कुचला । कक्षा 3 की छात्रा नन्दनी की मौके पर मौत दुसरी उसकी बहन कक्षा 5 की वसुंधरा हुई घायल। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती । दोनों साईकिल से लाला बाजार से भठ्ठा चौक 7 बजे सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी । बताया जा रहा है कि इलाके में मिट्टी खनन का काम तेजी से चल रहा है और डम्फर तथा ट्रेक्टर ट्रालियों का इस तरह बेरोकटोक आना जाना यहां आम बात है। फिलहाल नाबालिग डंफर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिए है, जबकि स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जामकर दिया और पुलिस से नोकझोक व थानाध्यक्ष पर पथराव की भी सूचना मिली है।