सोनौली बैक परिसर में स्टैन्ड के नाम पर धनउगाही का आरोप

सोनौली बैक परिसर में स्टैन्ड के नाम पर धनउगाही का आरोप

सोनौली बैक परिसर में स्टैन्ड के नाम पर धनउगाही का आरोप

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो महराजगंज:: भारत नेपाल सीमा पर स्थित अन्तरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा के बाहर कदम रखते ही इन दिनो टैक्स लग रहा है।जिसको लेकर ब्यापारी समेत आम नागरिको में खासा आक्रोश ब्याप्त है।

स्मरण रहे कि कस्बे से भारतीय स्टेट बैंक दूर होने के कारण व्यापारी व आम नागरिक सहित नेपाल से प्रतिदिन सैकड़ो उपभोक्तओ का अपने निजी साधन से बैक आना जाना लगा रहता है । और के गेट पर सभी अपने वाहन खड़ा करते है। जिसका एक सप्ताह से प्राइवेट ब्यक्तियो द्वारा स्टैण्ड के नाम पर ज़बरन वसूली किया जा रहा है । आना कानी करने पर दबंग युवक मारपीट पर अमादा हो रहेे है ।

ब्यापारियो की उक्त समस्यओं को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के विधान सभा अध्यक्ष नौतनवा सुभाष जायसवाल ने भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक गोरखपुर से मोबाइल पर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान निकालने को कहा ।

उन्होने कहा है कि एक पूर्व मंत्री के चहेते लोगो द्वारा जबरन व्यापारी समेत आम नागरिको से धन उगाही किया जा रहा। इस पर अगर विराम नही लगा तो हम ब्यापारी बैक से अपने खाता को बन्द कर आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।सोनौली बैक परिसर में स्टैन्ड के नाम पर धनउगाही का आरोप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे