दस लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार 

दस लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार 
दस लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार दस लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार 
आई एन न्यूज सोनौली::भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस ने दस लाख रुपये के मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की शाम को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तिलहवा टोले पर भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध नेपाली युवक को रोक कर पुलिस ने उसकी तलाशी लिया तो उसके जेब से 90 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम बीरेन्द्र बुढा पुत्र मन बहादुर बढ़ा निवासी मुर्गीया रूपन्देही नेपाल बताया है।
प्रभारी कोतवाल सोनोली बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक को धारा 8/20 एनडीपीएस में चलान कर दिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे