महराजगंज:141 बूथों के लिए 282 बैलेट बॉक्स सुरक्षित
महराजगंज:141 बूथों के लिए 282 बैलेट बॉक्स सुरक्षित
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज। निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने मतदान की तैयारी भी तेज करी दी है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से जिले के सभी सात निकायों में बनाए गए 142 बूथों पर मतदान के लिए 282 बैलेट बॉक्स सुरक्षित कर लिए गए हैं। निर्वाचन से जुड़ी अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बैलेट बाक्स को दुरुस्त करने का क्रम शुरू हो चुका है। कलेक्ट्रेट भवन में ऊपरी तल पर रखे बैलेट बॉक्स को साफ सुथरा करने के साथ ही अन्य कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजात शत्रु शाही ने बैलेट बॉक्स को दुरुस्त करने के लिए तमाम कर्मियों को तैनात किया है। ताकि मतदान कार्य में बैलेट बॉक्स को लेकर कोई दिक्कत पैदा न हो।
जिले की सात नगर निकायों में एक लाख 12 हजार 488 वोटर हैं। 113 वार्ड, 65 मतदान केन्द्र और 141 मतदान स्थल हैं। नगर पालिका महराजगंज के 25 वार्ड में 32 मतदान केन्द्र हैं। यहां मतदान के लिए 64 बैलेट बाक्स लगेगा। नगर पालिका नौतनवां के 25 वार्ड में 31 मतदान केन्द्रों के लिए 62 बैलेट बाक्स की जरूर है। वही नगर पंचायत सिसवा में 14 वार्ड के 22 मतदान केन्द्र के लिए 44, नगर पंचायत निचलौल के 13 वार्ड के लिए 38, नगर पंचायत आनन्दनगर के 11 वार्ड के लिए 24, नगर पंचायत घुघली के 11 वार्ड के लिए 22 और नव सृजित नगर पंचायत सोनौली के 14 वार्ड के लिए 28 बैलेक्ट बाक्स लगेगा।
इस तरह 7 नगर निकायों के लिए कुल 282 बैलेट बाक्स लगेंगे। कलेक्ट्रेट भवन के ऊपरी तल पर करीब 12 कर्मियों को बैलेट बाक्स साफ सुथरा करने के लिए लगाया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजात शत्रु शाही ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बैलेट बाक्स को समय से पहले दुरूस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त कर्मी लगाए गए हैं। बाक्स की ग्रिसिंग के साथ ठीक ढ़ंग से साफ भी किया जा रहा है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त बैलेट बाक्स सहित अन्य जरूरी निर्वाचन सामाग्री उन्हे सौंपी जाएगी।