बसपा ने जारी की महराजगंज, निचलौल व सोनौली के निकाय प्रत्याशी की सूची
बसपा ने जारी की महराजगंज, निचलौल व सोनौली के निकाय प्रत्याशी की सूची
आईएनन्यूज़,महाराजगंज डेस्क:
बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को निकाय चुनावों के लिये महराजगंज व सोनौली के लिये अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। यह सूची बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जनपद पार्टी कार्यालय पर आ गयी है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद महाराजगंज से सर्वर पटेल था नगर पंचायत सोनौली से श्रीमती मीना त्रिपाठी पत्नी दीपक बाबा, नगर पालिका व निचलौल से प्रदीप कसौधन को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
उक्त आशय की जानकारी सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष महाराजगंज नारद कुमार राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है।