भारतीय नकली मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: नेपाल धरान जिले के माछा बौड़ी में एक किराने की दुकान पर भारतीय नकली मुद्रा देने के आरोप में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस निरीक्षक वेद निर्वाड ने सोमवार की सुबह पत्रकार वार्ता कर बताया की भारतीय नागरिक इस्तियाक निवासी अरहिया बिहार भारतीय नकली मुद्रा का कारोबारी है रविवार की शाम हीरालाल श्रेष्ठ के किराने की दुकान पर गुटका खरीदा और पाँच सौ के भारतीय नोट दिए सन्देह होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुची पुलिस ने जब युवक की तलाशी लिया तो दो पाच सौ के और भारतीय नकली मुद्रा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में उसने बताया की उसके साथ तीन और साथी है जो इस कारोबार में सलग्न है जिनकी तलाश किया जा रहा है।