नेपाल एयर लाइन्स के विमान का टायर फटा,यात्री सुरक्षित
संवाददाता-महेश मद्देशिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: नेपाल के भैरहवा में सोमवार को गौतम बुद्ध हवाई अड्डे पर लेंडिंग के दौरान नेपाल एयर लाइन्स के विमान का पिछला टायर फट गया घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जहाज काठमाण्डू से भैरहवा आ रहा था ।
इस सम्बंध में रूपनदेही पुलिस अधीक्षक श्याम लाल ज्ञवाली ने कहा कि नेपाल एयर लाइन्स के 9 एन ए के एस हवाई जहाज लैंड करते हुए पिछला टायर फट गया हालांकि इससे कोई स्पार्क नहीं हुआ और विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।प्लेन में 12 भारतीय यात्रियों समेत 32 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित है
उन्होंने कहा कि उतरने में कोई दिक्कत आने अथवा टायर में हवा के दबाव में अंतर के कारण ही टायर फटा होगा। वास्तविक कारण तकनीकी जांच के बाद ही पता चलेगा।घटना की जाच किया जा रहा है।