स्वास्थ विभाग के एचएम कर्मियो ने भरी हुंकार ——

स्वास्थ विभाग के एचएम कर्मियो ने भरी हुंकार ------
Health - department - of - HM - less

स्वास्थ विभाग के एचएम कर्मियो ने भरी हुंकार ——
नौतनवा के रतनपुर अस्पताल मे जडा ताला —
स्वास्थ विभाग के एन एच एम कर्मियों ने भरी हुंकार अस्पताल मे जडा ताला बैठे धरने परमॉग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
108 102 एम्बुलेंस सेवा भी आज से होगा बन्द डिलेबरी भी हो रही प्रभावित
रतनपुर/महराजगंज
नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर सी एच सी पर एन एच एम कर्मियों ने ओ पी डी मे ताला मार कर अपनी 6 सूत्रीय मॉगों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गयें हैं।संघ के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व मे संविदा कर्मियों ने हुंकार भरी है । राज्य कर्मचारी के दर्जे के साथ नियमितीकरण की मॉग कर रहे हैं।
प्रदेश कार्यकारणी के आवाहन पर एन एच एम कर्मियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है । अस्पताल पर सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चल रहा है। ओ पी डी मे ताला लगाकर अस्पताल के सामने ही लोग धरने पर अपनी छ सूत्रीय मॉगो की मॉग कर रहे हैं।
वहीं इलाज कराने आए मरीजों को निराश लौटना पड रहा है । डिलेवरी भी पुरी तरह से प्रभावित हो रही है।

ये है प्रमुख मॉग—–1. नियमित नियुक्ती मे संविदा कर्मियों को वरियता
2 जॉव सिक्योरिटी बने
3- रिजवी कमेटी की रिपोर्ट सरकार एन एच एम कर्मियों को दे जो 30/8/13 को देने के लिए कहा था
4- आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जाधरने पर बैठने वालों मे प्रमुख रुप से ब्लाक अध्यक्ष पारसनाथ मंत्री धर्मेन्द्र शाही उपाध्यक्ष संदीप सिंह. स्टाप नर्स हेमलता संगीता प्रदीप सुनीता दिलीप सिंह डा अंजली सिंह शीला देवी अमीषा प्रेमलता संदीप जितेन्द्र पटेल भीमसेन सनोज त्यागी अवनीश पटेल डा रेशमा खातून विनोद मिश्रा चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश आराधना सामिल रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे