चौथा दिन—अध्यक्षो के नामांकन का होता रहा इंतजार, तेरह सदस्यों के दाखिल हुये पर्चे
चौथा दिन—-
अध्यक्षो के नामांकन का होता रहा इंतजार, तेरह सदस्यों के दाखिल हुये पर्चे ।
आईएनन्यूज,नौतनवा ब्यूरो:
निकाय चुनाव के पर्चा खरीद व दाखिले के चौथे दिन नौतनवा तहसील में मंगलवार को सामान्य हलचल रही। एक भी अध्यक्ष पद का पर्चा दाखिला नहीं हुआ। हालांकि नौतनवा से ओमप्रकाश पुत्र खदेडूं रजनी पत्नी संजय के नाम से पर्चे लिये गये। सोनौली से सुनीता पत्नी महेंद्र अल्पना पत्नी गणेश व जोहरा पत्नी शमशाद ने पर्चे खरीदे।
नौतनवा के विभिन्न वार्ड़ों से कुल तेरह वार्ड सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया। जबकि चौथे दिन सोनौली से कुल बीस व नौतनवा से इक्कीस पर्चे खरीदे गये।
नौतनवा सभासद पद के उम्मीदवार वार्ड नंबर 2 से रामवृक्ष वार्ड नंबर 3 से किस्मती वार्ड नंबर 4 से विशाल वार्ड नंबर 5 से जरीना वार्ड नंबर 6 से शकील वार्ड न० 7 से मुराद वार्ड न०8 से अशोक 9 से सावित्री 15 से बबीता 16 से वैश मोहम्मद 18 से अंजलि 20 से राधा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सोनौली से आज किसी सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया ।