सूबे के 1600 गांवों में बहेगी विकास की धारा: योगी

सूबे के 1600 गांवों में बहेगी विकास की धारा: योगी

सूबे के 1600 गांवों में बहेगी विकास की धारा: योगीआई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि आजादी के बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित उत्तर प्रदेश के करीब 1600 गांवों को विकास की मुख्य धारा में लाया जायेगा।

देश की अग्रणी कंपनी एचसीएल की एक परियोजना के अनावरण के मौके पर योगी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि एचसीएल जैसी बड़ी कंपनी के निवेश करने से सूबे के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में एचसीएल के प्रयास की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गांवों में रहने वालों का जीवन स्तर सुधरेगा। इस नेक काज में उनकी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं में मदद करेगी।
खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुये श्री योगी ने कहा कि राज्य में छह जिलों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है जबकि इस साल के अंत तक 30 और जिलों को खुले में शौच मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज के शिक्षित और जिम्मेदार लोगों को सरकार की विकासपरक कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिये।

 

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे