अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाने के मामले में मुलायम सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाने के मामले में मुलायम सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
आई एन न्यूज ब्यूरो नई दिल्लीः अयोध्या में 1990 में कार सेवकों पर गोली चलाने के मामले में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
लखनऊ के राणा संग्राम सिंह ने मुलायम सिंह के 2014 में मैनपुरी और गोंडा की जनसभाओं में दिए गए बयान को आधार बनाया है। तब मुलायम ने कहा था कि उनके आदेश पर 1990 में पुलिस ने अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई थी।
याचिका में सवाल उठाया गया है कि क्या मुख्यमंत्री भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दे सकते हैं? क्या सिर्फ सीएम के कहने पर पुलिस को भीड़ पर गोली चलाने का अधिकार है?
गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ की निचली अदालत और हाईकोर्ट इस याचिका को ख़ारिज कर चुके हैं।