भारत ने भेजा सेना के 50 ट्रक नेपाल
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::पड़ोसी देश नेपाल में संसदीय और विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत सरकार की तरफ से 50 सेना की ट्रके नेपाल सेना को दिए जाने की खबर ।
मंगलवार की देर शाम को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सेना की कलर की 50 ट्रके भारत से नेपाल गयी । हाला की उक्त सेना की ट्रको के नेपाल जाने के सन्दर्भ में कस्टम,एसएसबी के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने जानकारी देने से इनकार दिया ।