विधायक नौतनवा ने सोनौली में किया जनसम्पर्क ,सुधीर के समर्थन में मागें वोट
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::नगर पंचायत सोनौली समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद का टिकट कटने से रूठे गंगोत्री पत्नी छेदी यादव को अपने साथ जोड़ने के लिए अपने उम्मीदवार कामना पत्नी सुधीर त्रिपाठी के साथ सोनौली पहुंचे नौतनवा विधानसभा के विधायक अमन मणि त्रिपाठी ।
बुधवार की शाम करीब 6 बजे सोनौली नगर भ्रमण के दौरान विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी अपने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ गंगोत्री पत्नी छेदी के दुकान पर पहुंचे और उनके पुत्र भोला यादव से वार्ता किया। साथ ही सोनौली के वार्ड नं. 12 घनश्यामनगर से सभासद उम्मीदवार अमीर आलम के समर्थन में भी विधायक ने वोट की अपील किया ।
इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।