सोनौली से अध्यक्ष पद के लिये सपा के पर्चा दाखिले में उमड़ी भीड़
सोनौली से अध्यक्ष पद के लिये सपा के पर्चा दाखिले में उमड़ी भीड़
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: नौतनवा तहसील परिसर में गुरुवार को सुबह से ही भीड़ भाड़ का माहौल बनना शुरु हो गया। दोपहर करीब बारह बजे सपा का काफिला तहसील परिसर में पहुंचा । पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के अगुवाई में सोनौली के अध्यक्ष पद के लिये शकुंतला देवी पत्नी अश्वनी उर्फ राजू दुबे पर्चा दाखिले के लिये पहुंचे। इसके अलावा सपा के चौदह वार्ड सदस्यों ने भी पर्चा दाखिल किया। सभी के प्रस्तावक भी साथ में मौजूद रहे।