गुड्डू खान ने निर्दल भरा पर्चा, कस्बे में निकाला जुलूस
गुड्डू खान ने निर्दल भरा पर्चा, कस्बे में निकाला जुलूस
आई एन न्यूज नौतनवा ब्यूरो::नौतनवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने गुरुवार को निर्दल प्रत्याशी पर्चा भरा।
पर्चा दाखिले से पूर्व कस्बा में अपने समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाला और पर्चा दाखिले के काफिले में पूर्व मंत्री श्यामनरायण त्रिपाठी व अजीत मणि त्रिपाठी शामिल हुये। जुलूस को नामांकन स्थल से दो सौ मीटर पहले पुलिस ने रोक दिया।