सोनौली में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,सुरक्षा का कराया एहसास
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शातिपूर्ण व बेखौप होकर मतदान कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे सनौली के टैक्सी स्टैण्ड के पास पूरी तैयारी के साथ भारी संख्या में पुलिस एकत्रित हुई । असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करने के लिए भारी संख्या में सोनौली कस्बे के टैक्सी स्टैण्ड से पूरी तैयारी के साथ उपजिलाधिकारी नौतनवा व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए नो मैसलैंड भारत द्वार पहुँचे ।
पुलिस की संख्या और तैयारी को देख पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष नौतनवा प्रहलाद पाण्डेय,कोतवाली प्रभारी सोनौली बृजेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष बरगदवा अनिल कुमार,चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नारायण तिवारी, एसआई जगदीश प्रसाद आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।