यूपी:101 इंस्पेक्टराें का प्रमाेशन, बनाया गया डिप्टी SP
यूपी:101 इंस्पेक्टराें का प्रमाेशन, बनाया गया डिप्टी SP
आई एन न्यूज लखनऊः उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक प्रमाेशन हुआ है। 101 इंस्पेक्टराें काे डिप्टी एसपी बनाया गया है। जल्द ही इस बारे में प्रशासन द्वारा नाेटिफिकेशन जारी किया गया है।
इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं-
साइबर सेल प्रभारी (एसटीएफ) आई पी सिंह, एसटीएफ वाराणसी यूनिट में तैनात विजयमल यादव ,एसटीएफ में एंटी डकैती प्रभारी ऋषिकेश यादव, शहर काेतवाली रायबरेली नागेश मिश्रा, ई आे डब्ल्यू में तैनात अंजनी राव, सीआे कानपुर देहात में तैनात शैलेंद्र सिंह, अमेठी में तैनात आर पी शाही, इलाबाद में तैनात विवेक रंजन, बाराबंकी में तैनात विजय राणा आदि का प्रमाेशन हुआ है।