बालू खनन को लेकर हंगामा, मुकदमा——
आईएन न्यूज।कोठीभार/ महराजगंज
थानाक्षेत्र के ग्राम सभा शेषपुर में छोटी गंडक नदी में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार को बालू माफियाओं ने घ़टों घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में तहसीलदार केशव प्रसाद के तहरीर पर सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान व बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोठीभार पुलिस को दिए तहरीर में तहसीलदार केशव प्रसाद ने कहा है कि विगत 6 सितंबर को जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह के आदेश पर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, नायब तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल, अर्दली सुरेंद्र, गार्ड राजेंद्र यादव, श्याम मोहन व उमाशंकर सिंह के साथ रात लगभग दस बजे ग्राम सभा शेषपुर के छोटी गंडक नदी में अवैध रूप से चल रहे बड़े पैमाने पर बालू खनन की छापेमारी करने पहुंचे। मौके पर बालू से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली मिली जिसे रोका गया, लेकिन उसी समय ग्राम सभा निवासी सूर्यभान चौहान, मनोज चौहान, जीतन यादव, राजबहादुर, रविंद्र यादव, शत्रुजीत, झन्नन सहित लगभग 25 की संख्या में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और बल पूर्वक ट्रैक्टर ट्राली को वह अपने साथ लेकर चले गए। मना करने पर वह मार-पीट पर अमादा हो गए।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा व खनन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।