नौतनवां:रजनी जायसवाल बनी सपा प्रत्याशी,सपा का पूर्व टिकट कटा
रजनी जायसवाल बनी सपा प्रत्याशी,सपा का पूर्व टिकट कटा
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा::नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा में ऐन वक्त पर रोचक बदलाव हुआ। भाजपा से बागी हुये ओम प्रकाश जायसवाल की बहू रजनी ने आपने समर्थकों के साथ सपा से नामांकन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ दिलीप लखानी जिनका कि सपा से टिकट कटा है, उन्होंने भी पाला बदलते हुए बसपा से पर्चा दाखिल कर दिया।