महराजगंज:भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे राजेश हुये बागी, निर्दल भरा पर्चा
महराजगंज : भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे राजेश हुये बागी, निर्दल भरा पर्चा
आई एन न्यूज न्यूज ब्युरो महराजगंज ( सुनील यादव)
निकाय चुनाव भाजपा में एक प्रकार की बगावत की लहर जैसा वाकया लेकर आता प्रतीत हो रहा है। महराजगंज सदर से भाजपा चेयरमैन पद का टिकट
न मिलने से नाराज होकर मऊपाकण निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता के रुप में जाने जाने वाले राजेश मद्धेशिया ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिला किया । दल बल के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचकर हुए प्रस्ताव को के साथ अपने पर्चे को जमा कराया इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने तन मन से भाजपा की सेवा की। मगर भाजपा ने उनके समर्पण की उपेक्षा की ।