आग लगने से दो एकड़ की कट़ी धान की फसल जली
आग लगने से दो एकड़ की कट़ी धान की फसल जली
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा कस्बा के बाईपास के पश्चिम स्थित एक खलिहान में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक आग लग गयी। इस आगलगी की घटना में नौतनवा निवासी सहनू यादव के खेत की कट़ी करीब दो एकड़ की कट़ी धान की फसल जलकर ख़ाक हो गयी।
हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। मगर वह पर्याप्त संभव नहीं हो पाया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। राजस्व विभाग को घटना की सूचना दे दी गयी है।