नौतनवा से अध्यक्ष का एक पर्चा खारिज,सोनोली के सभी वैध
नौतनवा से अध्यक्ष का एक पर्चा खारिज,सोनोली के सभी वैध
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा : निकाय चुनाव के पर्चे की जांच अपराह्न करीब तीन बजे समाप्त हो गयी। जिसमें
नौतनवा मे अध्यक्ष पद हेतु मोती लाल पुत्र फागु निवासी वार्ड संख्या 21, राजेन्द्र नगर का पर्चा खारिज़ किया गया है। पर्चे में उचित जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा था। सोनौली में अध्यक्ष के सभी पर्चे वैध पाये गये। नौतनवा से दो सभासदों के पर्चे खारिज हो जाने की सूचना है ।