सपा के पूर्व विधायक नौतनवा ने सोनौली में किया जनसम्पर्क।
सपा के पूर्व विधायक नौतनवा ने सोनौली में किया जनसम्पर्क।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो: नगर पंचायत सोनौली नगर में पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शकुंतला पत्नी अश्वनी दुबे के साथ कस्बे में जनसंपर्क लोगों को सपा के समर्थन में वोट मागा और सपा के उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि अगर सपा को जीत मिली तो सोनौली में एक बार फिर विकास देखने को मिलेगा ।
श्री सिंह कस्बे के कई गणमान्य नागरिकों से व्यक्तिगत मिले और शकुन्तला के समर्थन में मत मागें।
इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।