हरदीडाली गांव में विवाद,भागे लेखपाल, प्रधान से हाथापाई का प्रयास
हरदीडाली गांव में विवाद,भागे लेखपाल, प्रधान से हाथापाई का प्रयास
इंडो नेेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::चकरोड़ की पैमाइश के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के कोटिया टोले शनिवार को जमकर विवाद हुआ। विवाद को देख पैमाइश करने आये लेखपाल व उसके सहयोगी भाग खड़े हुये। जबकि ग्राम प्रधान से भी हाथापाई की नौबत आ गयी।
विवाद की सूचना पर खनुआ चौकी प्रभारी रामशरण मणि त्रिपाठी सिपाहियों के साथ गांव में पहुंच गये। खनुआ चौकी प्रभारी का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा तहरीर मिली है। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाई की जायेगी।