शिक्षिका ने सेक्स से किया इनकार, पुलिस वाले ने वेश्या बता लगा दिए पोस्टर
शिक्षिका ने सेक्स से किया इनकार, पुलिस वाले ने वेश्या बता लगा दिए पोस्टर
आई एन न्यूज ।
बरेली। एक सिपाही ने पूरे शहर में जगह-जगह शिक्षिका के पोस्टर्स चस्पां करवा दिए और इन पोस्टर्स के नीचे शिक्षिका को वेश्या करार दे दिया। शिक्षिका का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सिपाही की शारीरिक संबंध बनाने की मांग को ठुकरा दिया था। ईनाडु की रिपोर्ट के अनुसार सीबीसीआईडी मुरादाबाद में तैनात सिपाही ने संजयनगर में रहने वाली शिक्षिका के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने की कोशिश की पर जब शिक्षिका ने इससे इनकार किया, तो सिपाही ने उसके पोस्टर पूरे इलाके में चस्पां करा दिए। इन पोस्टर्स पर लिखा था कि यह महिला वेश्यावृत्ति और मानवतस्करी में लिप्त है। इसकी सूचना पुलिस को दें। इसके बाद शिक्षिका का घर से निकलना दूभर हो गया। शिक्षिका ने आईजी से मामले की शिकायत की।
इज्जतनगर थानाक्षेत्र निवासी इस महिला का पति पांच साल पहले किसी मामले में जेल चला गया था, तभी से मुरादाबाद सीबीसीआईडी में तैनात सिपाही नौशाद ने महिला पर डोरे डालने शुरू कर दिए और नाजायज संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा था।
सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता कर शिक्षिका पर पिछले दो सालों से संबंध बनाने के लिए लगातार दवाब बना रहा था, लेकिन अपने इरादों में कामयाब न होने पर उसने महिला को बदनाम करने की ठान ली और शहर में उसके पोस्टर्स लगवा दिए।