फरेन्दा में ट्रक व बाइक सवार की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत
आई एन न्यूज महराजगंज फरेन्दा के वार्ड नम्बर 9 के निवासी बालकृष्ण अग्रहरी पुत्र जगदीश अग्रहरी उम्र 43 वर्ष आज फरेन्दा ओबरब्रीज से आ रहे थे कि सामने आ रही ट्रक UP 53 T8509 टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार बालकृष्ण अग्रहरी की मौके पर ही मौत हो गयी।बालकृष्ण अग्रहरी फरेन्दा में ही मोबाइल की दुकान चलाते है।मृतक के एक लड़की 11 वर्ष व एक लड़का जो 4 वर्ष का है।मौके पर फरेन्दा पुलिस पहुँच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार वालो का री रोकर बुरा हाल है।