विश्व स्तरीय होगा गोरखपुर जंक्शन
आईएन न्यूज /गोरखपुर
विश्व स्तरीय होगा गोरखपुर जंक्शन
– यात्रियों के लिए शापिंग काम्प्लेक्स, माल व फूड प्लाजा बनाएगी रेलवे
गोरखपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए आईआरसीटीसी (इण्डियन रेलवे फार कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) टीम ने गुरुवार को प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया का सर्वे किया।
अधिकारियों से चर्चा के दौरान आईआरसीटीसी के डीजीएम नीलेश कुमार ने कहा कि गोरखपुर जंक्शन को उच्चस्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ इस तरह सुसज्जित करना है कि यह जंक्शन वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में शामिल हो जाए।
श्री कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि प्लेटफार्म की सुंदरता का विशेष ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों के लिए शॉपिंग काम्प्लेक्स, मॉल, फूड प्लाजा, आईआरसीटीसी होटल तो बनेंगे ही, साथ ही ऑनलाइन टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जंक्शन के तीनों फुट ओवरब्रिज आपस में जोड़े जाएंगे