ढाई कुंतल गोमांस बरामद,आरोपी फरार,मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सुल्तानपुर:मंगलवार की सुबह पुलिस ने बड़े पैमाने पर रखे गोमांस को बरामद किया और मौके से गोवध में प्रयोग होने वाले आैजार भी बरामद किए। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव में पुलिस ने दबिश दी। मांस की सूचना पर जब पुलिस गांव निवासी दुल्ला के मकान के पीछे पहुंची तो वहां गड्ढे में बड़े पैमाने पर गोमांस देख हैरान रह गई। थानाध्यक्ष अमर नाथ विश्वकर्मा ने बताया कि दरोगा राणा प्रताप सिंह व अन्य सिपाही जब मौके पर पहुंचे तो ढाई कुंतल गोमांस रखा मिला। इसके अलावा गोवध में प्रयोग होने वाले चाकू व अन्य सामान मौके से बरामद किए गए।
गोवध में लगे इटकौली गांव निवासी अनवर, आजाद, शकील, वसीउल्ला,जहीर और अनीश फरार हो गए। सभी छह आरोपितों के खिलाफ गोवध निवारण के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।