मतदाता जागरुकता के लिए इंडो-नेपाल न्यूज़ नेटवर्क का प्रयास सराहनीय:एसडीएम
मतदाता जागरुकता के लिए इंडो-नेपाल न्यूज़ नेटवर्क का प्रयास सराहनीय:एसडीएम
आई एन न्यूज सोनौली:सोनौली में मंगलवार को इंड़ो-नेपाल वेब न्यूज पोर्टल के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि इंडो-नेपाल न्यूज नेटवर्क द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास सराहनीय कदम है। सभी की जिम्मेदारी है कि वह मतदाताओं के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व “मतदान” की महत्ता समझें। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान करने की प्रेरणा दें।
संबोंधन के पूर्व उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इंडो-नेपाल न्यूज के प्रधान संपादक गुड्डू जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही अपने संबोधन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सीओ नौतनवा सुरेश कुमार रवि व समाज सेवी नंदलाल जायसवाल ने भी अधिक से अधिक अपने मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाने की अपील की।