घरी घंट तोड़ने को लेकर तनाव पुलित बल तैनात

घरी घंट तोड़ने को लेकर तनाव पुलित बल तैनात

घरी घंट तोड़ने को लेकर तनाव पुलित बल तैनातघरी घंट तोड़ने को लेकर तनाव पुलित बल तैनात 
आई एन न्यूज़ ब्यूरो कोल्हुई :स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में पीपल के पेड़ में बधे घरी घंट तोड़ने से गांव में तनाव ब्याप्त हो गया। पुलिस के उच्चाधिकारी समेत पुलिस बल गांव में तैनात है।
सोमवार को शाम करीब 5:00 बजे पीपल की पेड़ मे दीपचन्द
नामक युवक अपनी माता के मृत आत्मा की शांति के लिए गांव के बाहर स्थित मंदिर के विशाल पीपल के पेड़ में घरी घंट बाध कर अपने घर लौटा ही था कि गांव के एक संप्रदाय के युवक द्वारा घरी घंट तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए स्थित बिगड़ती उसके पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया ।
और घरी घंट तोड़ने वाले शरारती युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है उच्चाधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे