सोनौली के विकास व इंटीग्रेटेड़ चेक पोस्ट निर्माण का लिया संकल्प
सोनौली के विकास व इंटीग्रेटेड़ चेक पोस्ट निर्माण का लिया संकल्प
आई एन न्यूज ब्युरो सोनौली:इंडो-नेपाल वेब न्यूज पोर्टल के तत्वावधान में सोनौली में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में निकाय चुनाव के प्रत्याशी प्रतिनिधि भी शामिल हुये।
अश्वनी दुबे, सुधीर त्रिपाठी, दीपक बाबा, संजीव जायसवाल, वसीम खान, सुभाष जायसवाल, राकेश यादव व विजय रौनियार आदि ने लोगों को मतदान करने की अपील की। साथ ही जीतने के बाद सभी ने सोनौली के विकास व सीमा पर इंटीग्रेटेड़ चेक निर्माण कराने की प्रथामिकता का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में मतदाताओं ने प्रत्याशियों से स्कूलों, साफसफाई , सीमा पर पुस्तकालय संबंधी सवाल भी उठ़ाये। जिसका सभी प्रत्याशियों ने सटीक व बेबाकियत से जवाब दिया। कुछ़ सवाल जवाबों में प्रत्याशी गणों में आपसी तल्खियत भी नज़र आयी। हाल फिलहाल पूरे कार्यक्रम से वहां मौजूद लोगों में मतदान करने की जिज्ञासा दिखी, तथा प्रत्याशियों के तुलनात्मक आंकलन का मौका मिला। सभी ने इस जैसे कार्यक्रम के पहल के लिये इंडो-नेपाल न्यूज पोर्टल टीम की सराहना की।