सोनौली स्थित ब्लॉसम्स द स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
सोनौली स्थित ब्लॉसम्स द स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो;
14 नवंबर पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस जिसे हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं बड़े ही धूमधाम से चहुंओर खास करके स्कूलों में मनाया गया । इसी क्रम में सोनौली स्थित ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में भी इस दिन को बच्चो को समर्पित किया गया। जिसमें बच्चों को चाचा नेहरू से संबंधित बाते प्रबंधक सन्नी गुप्ता द्वारा बताया गया उसके उपरांत बच्चे तरह तरह के खेल से खूब मजे किये और इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखें।
इस मौके पर अध्यापक शालिनी, शिखा, श्वेता, अंजली,अंकिता तथा कई अन्य लोग भी उपस्थित रहें।